कांवड़ मेले को लेकर जीआरपी पुलिस ने कसी कमर

कांवड़ मेले को लेकर जीआरपी पुलिस ने कमर कसी तीन जोन में विभाजित किया कावड़ मेला अतिरिक्त ट्रेन चलाने की रेलवे से करी वार्ता

धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत 3 जुलाई से होने जा रही है जिसको लेकर शासन प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में आने वाले कांवड़ियों के लिए जीआरपी पुलिस भी तैयारियां कर रही है जीआरपी पुलिस द्वारा कांवड़ मेले को तीन जोन में बांटा गया है जिसमें पर्याप्त मात्रा में जीआरपी पुलिस की तैनाती की जाएगी साथ ही कांवड़ियों की सुरक्षा और असुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाने की भी रेलवे से वार्ता की जा रही है

एसपी जीआरपी अजय गणपति का कहना है की जीआरपी द्वारा कावड़ मेले को हरिद्वार ऋषिकेश और लक्सर तीन जोन में बांटा गया है जिसमें 120 जीआरपी के जवानों की तैनाती की जाती है इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय से हमारे द्वारा 200 अतिरिक्त जवानों की भी डिमांड की गई है सुरक्षा की दृष्टि से एक एटीएस की टीम भी मौजूद रहेगी इनका कहना है कि कावड़ियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन से भी वार्ता की जा रही है कावड़ मेले में अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के साथ ही पीने का पानी और टॉयलेट की व्यवस्था हो सके सुरक्षा को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध है जो खराब है उसके लिए रेलवे प्रशासन को अवगत कराया गया है कावड़ियों के स्वागत के लिए जीआरपी पुलिस पूरी तरह से तैयार है

Leave a Reply