हरिद्वार जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर की महत्वपूर्ण बैठक,आचार संहिता लागू होने पर शहर भर से उतरवाये राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर हरिद्वार

लोकसभा 2024 के चुनाव का बिगुल बज चुका है आज चुनाव आयोग ने विधिवत रूप से इसका ऐलान भी कर दिया और चुनाव की तारीख की घोषणा करते हुए पूरे देश में सात चरणों में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा जिसको देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन भी सतर्क नजर आ रहा है। आज हरिद्वार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं हरिद्वार जिलाधिकारी द्वारा तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई और अधिकारियों को चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के सख्त दिशा निर्देश दिए गए। वही आचार संहिता लागू होने पर शहर भर में लगे अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर भी हटाए गए।


हरिद्वार जिला निर्वाचन अधिकारी और हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि उत्तराखंड में पहले फेस में लोकसभा का चुनाव होना है। 20 मार्च को नोटिफिकेशन होगा 27 मार्च की आखिरी डेट है नॉमिनेशन करने की और 28 मार्च को वापस लेने की इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

हरिद्वार लोकसभा में 14 विधानसभा है और 20 लाख के करीब वोटर हरिद्वार जिले में 1714 पोलिंग बूथ है जिसमें लगभग 14 लाख 53 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसको देखते हुए हमारे द्वारा 161 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं और 33 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे अति संवेदनशील 322 बूथ है इसको देखते हुए हमारे द्वारा तैयारी की गई है हमारे लिए चुनौती है

चुनाव को सकुशल संपन्न करना क्योंकि हरिद्वार जिला उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से लगता है यहां पर सघन चेकिंग की हमें जरूरत होगी हमारे द्वारा एफएसटी और एसएसटी की टीम का गठन किया गया है पूरे जनपद में 33 टीम कार्य करेगी सभी चेक पोस्टों पर हमारे द्वारा टीमों की तैनाती कर दी गयी है हरिद्वार जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है की जितनी भी नेताओं के बैनर पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगे हैं और विभागों पर लगे बैनर पोस्टर को हटाया जा रहा है सुरक्षा की दृष्टि से हमारे पास पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल मौजूद है पैरामिलिट्री फोर्स हमें जितनी मिलनी थी मिल गई है अति संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है और चुनाव में गड़बड़ी ना हो इसके लिए आपराधिक किस्म के लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जिस पर जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी।