🕉️ कार्तिक पूर्णिमा की दिव्यता में डूबा हरिद्वार 🌊
हरकी पैड़ी पर आज आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। दूर-दराज से आए श्रद्धालु माँ गंगा में पवित्र डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और पापों से मुक्ति मिलती है।
🚨 सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने मेला क्षेत्र को 11 ज़ोन और 36 सेक्टर में बाँटकर चाक-चौबंद व्यवस्था की है। श्रद्धा और सुरक्षा का यह संगम धर्मनगरी की गरिमा को और ऊँचाई दे रहा है।
🙏 आइए, इस पावन अवसर पर हम भी अपने भीतर की शुद्धता और सद्भावना को जागृत करें।
KartikPurnima #Haridwar #GangaSnan #HarKiPauri #SpiritualIndia #FaithAndSafety #धार्मिकआस्था #कार्तिकपूर्णिमा #हरिद्वार


















