पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, चंडी देवी मार्ग पर मिला था महिला का शव,ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में श्यामपुर एसओ का अहम योगदान,पुलिस ने किया खुलासा
हरिद्वार पुलिस ने चंडी देवी मार्ग के पास हुई महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस टीम ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले हरिद्वार के सिडकुल में काम करने वाले अजय और पूजा ने यूपी के बदायूं जाकर प्रेम विवाह कर लिया था। शादी के कुछ दिन बाद दोनों के बीच अनबन होने लगी तो पूजा फिर से सिडकुल में आकर काम करने लगी। इस बीच अजय को शक हुआ कि पूजा अन्य किसी युवक के साथ लिव इन में रह रही है। बीती आठ नवंबर को अजय पूजा को लेकर चंडी देवी मंदिर गया और वापस आते हुए घने जंगल में चुन्नी से गला दबाकर पूजा की हत्या कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस कातिल अजय तक जा पहुंची और अजय को रोशनाबाद से गिरफ्तार कर लिया।