ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी प्रकरण का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा, 2 शातिर अंतरराज्यीय चोर दबोचे,आरोपियों के कब्जे से 2 ट्रैक्टर- 2 ट्रॉली व 1 बाइक की बरामद
वादी शिव कुमार पुत्र श्री आशाराम चौहान नि0 ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर हरिद्वार की तहरीर के आधार पर थाना श्यामपुर पुलिस ने शिकायतकर्ता के स्वराज 744 ट्रेक्टर व ट्रॉली चोरी करने का अज्ञात आरोपित के खिलाफ मु0अ0सं0-76/25 धारा 303(2) बी0एन0एस0 किया गया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा वाहन रिकवरी व आरोपित की तलाश के संबंध में दिए गए निर्देशों पर थाना स्तर पर गठित की गई पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्धों को दबोचकर उनसे सख्ती से पूछताछ की।
पूछताछ में संदिग्ध द्वारा अपना जुर्म इकबाल करने पर उनकी निशांदेही पर टांटवाला नहर पटरी के पास रसियाबड के जंगलों से चोरी की थाना श्यामपुर एवं कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से चुराई गई 02 ट्रैक्टर व ट्रॉलियां व चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद की गई। शत प्रतिशत रिकवरी पर क्षेत्रिय जनता द्वारा थाना श्यामपुर पुलिस की भूरी-भूरी प्रंशसा की गयी। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं फरार चल रहे 01 वांछित की तलाश की जा रही है।




















