हरिद्वार दिखे सुंदर और स्वच्छ,मेला भूमि से हटाया जाएगा अतिक्रमण,सामाजिक संगठनों को भी दिए दिशा निर्देश
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के जिलाधिकारी को देश का सबसे सुंदर और स्वच्छ जनपद बनाने के निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर हरिद्वार के जिलाधिकारी ने आज हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सभागार में अधिकारियों और सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक कर गंगा घाटों सहित आस पास के इलाकों को साफ़ सुथरा स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का सपना है हरिद्वार को राज्य ही नही बल्कि पूरे देश का सबसे सुंदर और स्वच्छ जनपद बनाया जाए उसके लिए सभी विभाग द्वारा कार्य किये जा रहे है गैर सरकारी संस्थायें है

उनके साथ आज एक बैठक की गई है वहीं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को श्राइन बोर्ड के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। और सभी को गंगा घाट और शहर को स्वच्छ रखने के लिए अलाउसमेंट के माध्यम से जागरूक भी किया जाएगा। वहीं मेला भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग, उत्तराखंड सिंचाई विभाग और नगर निगम को भी निर्देश दिए गए है। और जहाँ पर अवैध अतिक्रमण होगा उसे वृहद स्तर चलाकर हटाया जाएगा। हमनें कुछ ऐसी जगह चिन्हित की जहाँ कूड़ा वगेरह डाला जाता है अगर सफ़ाई व्यवस्था नहीं पायी जाएगी तो उन अधिकारी जिनके अंडर में वो जगह है उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।



















