हेल्थ वारियर सीएमओ 11 बनाम हरिद्वार हेल्थ वारियर ब्लास्टर टीम के मध्य खेला गया, जिसमें _सी एम ओ 11 टीम विजेता रही

हरिद्वार हेल्थ क्रिकेट प्रीमियर लीग-द्वितीय संस्करण-2025 का सफल समापन

हरिद्वार, दिनांक 28-09-2025 : मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित हरिद्वार हेल्थ क्रिकेट प्रीमियर लीग – द्वितीय संस्करण 2025 का भव्य समापन 28-09-2025 को किया गया।

इस लीग का उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सकों/कर्मचारियों के मध्य आपसी समन्वय, टीम भावना तथा स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना तथा मोबाइल फ़ोन का अधिक प्रयोग/ नशे से दूरी बनाने हेतु रहा। प्रतियोगिता में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों एवं विभागों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

फाइनल मैच हरिद्वार हेल्थ वारियर सीएमओ ११ बनाम हरिद्वार हेल्थ वारियर ब्लास्टर टीम के मध्य खेला गया, जिसमें _सी एम ओ 11 टीम विजेता रही तथा हरिद्वार हेल्थ बलास्टर टीम उपविजेता घोषित हुई। मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब डॉ मशरूफ को प्रदान किया गया तथा समस्त प्रतिभागियों को प्रति चिन्ह दिए गए।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय निरंजनीय अखाड़ा के सचिव, माँ मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष आदरणीय श्री महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मेला हॉस्पिटल डॉ राजेश गुप्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

आयोजन समिति द्वारा सभी प्रायोजकों, सहयोगी संस्थाओं, मीडिया प्रतिनिधियों तथा दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,