पतंजलि योगपीठ में आचार्य बालकृष्ण और रामदेव को बहनों ने बांधी राखी गैस सिलेंडर पर 200 रुपए घटाये जाने पर रामदेव ने किया प्रधानमंत्री का धन्यवाद
हरिद्वार
केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपए घटाए गए हैं। सिलेंडर के दाम घटने पर योग गुरु स्वामी रामदेव ने डीजल और पेट्रोल के दामों को लेकर बयान दिया है।
पतंजलि योगपीठ में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए रामदेव ने कहा कि जिस तरह गैस सिलेंडर के दाम कम हुए हैं इस तरह डीजल पेट्रोल के दाम भी कम हों तो देश वासी ज्यादा आनंदित होंगे और देश की माताएं बहने मोदी जी को बहुत धन्यवाद देंगी। आपको बता दें कि पतंजलि योग पीठ में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुकुलम और आचार्यकुलम के कई छात्र-छात्राओं ने पतंजलि योगपीठ में आयोजित उपनयन संस्कार में भाग लिया और उसके बाद संस्थान की कई महिलाओं ने स्वामी रामदेव को राखी बांधी।