हरिद्वार हेल्थ प्रीमियर के सेमीफाइनल में हरिद्वार सी एम ओ 11 ओर सी एम ओ उत्तरकाशी के बीच भल्ला कॉलेज मैंदान में खेल गया, जिसमे सी एम ओ उत्तरकाशी ने 153, 7 विकेट खोकर 20 ओवर में बनाए,





जिसके विपरीत हरिद्वार सी एम ओ 11 ने बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 2 विकेट खोकर 8 विकेट से जीत हासिल की। ओवर में 179 रन 8 विकेट खोखर बनाये, जिसमे डॉ मशरूफ ने 42 गेंद पर 43 रन बनाए व डॉ राव ने 47 गेंद पर 81 रन बनाए। गेंदबाजी मे डॉ राजेश गुप्ता ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए साथ ही भजन पंवार, डॉ अनुज सिसोदिया ओर राहुल यादव ने 1-1 विकेट लिया। डॉक्टर अनुज सिसोदिया ने आज स्टंप के 2 टुकड़े भी किए। मैन ऑफ दा मैच डॉ राव को दिया गया
दूसरा मैच हरिद्वार ब्लास्टर व आयुष के बीच खेला गया जिसमे हरिद्वार ब्लास्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 152 रन 6 विकेट खोकर बनाये, जिसके विपरीत आयूष हेल्थ 17.2 ओवर में 118 रन पर आल आउट हो गई। हरिद्वार बलास्टर ने 34 रन से जीत दर्ज की। हरिद्वार बलास्टर से अमीर चंद रमोला ने 25 गेंद पे 39 रन बनाए, गेंदबाजी मे अवनीश ने 3.2 ओवर में, 1 मेडन ओवर के साथ 20 रन देकर 4 विकेट लिए महिपाल ने 2 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए जिसके लिए अवनीश को मैन ऑफ द मैच दिया गया।




















