मां गंगा और संतों की शरण में भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, अखाड़े में जाकर संतो का लेंगे आशीर्वाद शाम को संत समाज के साथ करेंगे बैठक



लोकसभा 2024 चुनाव का बिगुल बजते ही तमाम राजनीतिक पार्टी के नेता भगवान और संतों की शरण में पहुंच रहे हरिद्वार धार्मिक नगरी है। और संतो के आशीर्वाद के बिना किसी भी नेता को विजय प्राप्त नहीं होती आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से बीजेपी सांसद प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड पर गंगा पूजन करने के बाद संतों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने जूना अखाड़े पहुँचकर मायादेवी मंदिर और भैरो बाबा के मंदिर के साथ साथ हवन पूजन भी किया। आज भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत अन्य सभी अखाड़ों में जाकर संतों का आशीर्वाद भी लेंगे और उसके बाद शाम को संत समाज के साथ एक बैठक भी करेंगे।
बीजेपी सांसद प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि सनातन परंपरा में मां गंगा का काफी महत्व है। हम जब भी किसी बात का संकल्प लेते हैं तो मां गंगा का स्मरण करते हैं आज मेरे द्वारा हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा की पूजा अर्चना कर मां गंगा से प्रार्थना करी त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि हमारे लिए चुनाव में कोई चुनौती नहीं है 10 साल केंद्र सरकार की योजनाएं जनता देख रही है राज्य में 7 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है मुख्यमंत्री रहते हुए मुझे भी सौभाग्य प्राप्त हुआ की उत्तराखंड का विकास कर सकूं हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है संतों का भी आशीर्वाद मुझे प्राप्त है। कांग्रेस द्वारा अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है उस पर भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बोलते हुए कहा कांग्रेस अभी संशय की स्थिति में है अभी तक कांग्रेस अपना प्रत्याशी भी घोषित नहीं कर पाई है।