त्यौहार के मद्देनजर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की की अगुवाई में बड़ी कार्यवाही

त्यौहार के मद्देनजर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की की अगुवाई में बड़ी कार्यवाही

आने वाली दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग अब सक्रिय हो गया है जिसके चलते जॉइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन के साथ मिलकर मंगलौर कस्बे के लंढौरा रोड पर मिठाइयों की दुकानों पर छापेमारी की जिसके बाद कस्बा लंढौरा में नवाब मिठाई वाले कि दुकान से भारी मात्रा में मिलावटी सफेद रसगुल्ले भरवा कर उन्हें डिस्ट्रॉय करवाया गया।
रूड़की जॉइन्ट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह के मुताबिक जैसे जैसे दीपावली का त्योहार करीब आ रहा है वैसे ही मिलावट खोर पूरी तरह से सक्रिय हो गए है और पनीर व रसगुल्ले जैसी मिठाइयों में मिलावट कर लोगो की सेहत से खेलने का काम किया जा रहा है इसी बात को देखते हुए जॉइन्ट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम को साथ लेकर मंगलौर और लंढौरा में भारी मात्रा में खाद्य सामग्रियों के सेम्पल भरकर भारी मात्रा में मिठाइयों को भी डिस्ट्रॉय करवाने का काम किया गया।


जॉइन्ट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह ने बताया कि आगे भी यह काम लगातार जारी रहेगा और मिलावट खोरो को किसी कीमत पर नही बक्शा जाएगा।