हरिद्वार के मोती बाजार में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने की पदयात्रा,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी किया तीखा हमला
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा अपने बेटे के हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लडने के लिए चंदे की मांग करने पर निर्दलीय विधायक और लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार ने जोरदार हमला बोला है। हरिद्वार के मोती बाजार में पदयात्रा करने पहुंचे उमेश कुमार ने कहा कि वे हरीश रावत को चंदा देने के लिए तैयार हैं लेकिन पहले हरीश रावत अपने मुख्यमंत्री काल में हुए खनन घोटाले और डेनिश की कमाई का हिसाब दें। उमेश कुमार ने कहा कि अपनी सरकार बचाने के लिए हरीश रावत विधायक खरीदना चाह रहे थे वह रकम कहां गई।
उमेश कुमार ने कहा कि हरीश रावत बहरूपिया और ढोंगी हैं और जनता को एक बार फिर बरगलाना चाहते हैं लेकिन इस बार जनता उनके झांसे में नहीं आयेगी। मोती बाजार में पदयात्रा के दौरान उमेश कुमार का कई व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। इस मौके पर उमेश कुमार ने व्यापारियों को अपने चुनाव चिन्ह केतली से चाय पिलाई। विधायक उमेश कुमार ने कहा कि हरिद्वार कॉरिडोर के नाम पर अगर किसी भी व्यापारी की दुकान पर बुलडोजर चला तो उससे पहले बुलडोजर को उनके ऊपर से गुजरना होगा। इस मौके पर पूर्व गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, तन्मय शर्मा, आदित्य वर्मा आदि उपस्थित रहे।