भाजपा के गढ़ में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का रोड शो सरकार की कॉरिडोर योजना का किया विरोध
खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार हर की पौड़ी कॉरिडोर योजना के विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉरिडोर योजना से हरिद्वार की पचास हजार की आबादी उजाड़ने का काम किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपको बता दे कि हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे विधायक उमेश कुमार ने आज हरिद्वार में रोड़ शो निकाला। रोड़ शो के दौरान जगह जगह व्यापारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उमेश कुमार ने कहा कि हर की पौड़ी कॉरिडोर योजना से पहले सरकार ने हरिद्वार के व्यापारियों की राय नहीं ली। इस योजना से पचास हजार की आबादी प्रभावित होगी और व्यापार खत्म हो जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग कि है कि हर की पौड़ी कॉरिडोर योजना को धरातल पर उतारने से पहले व्यापारियों से विचार विमर्श किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो वो आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़ी को न्यायालय का सहारा भी लिया जाएगा।