भारत का मिशन चंद्रयान 3 चांद पर सफलता के झंडे गाड़ने से कुछ ही दूर है। पूरा देश इस क्षण को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हरिद्वार में भी लोग इस अवसर का साक्षी बनने को आतुर हैं। हरिद्वार के रामघाट पर तीर्थ पुरोहितों ने आज मिशन की सफलता की कामना के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। युवा तीर्थ पुरोहित उज्जवल पंडित ने बताया कि चंद्रयान 3 अभी अंतरिक्ष यानी हवा में है। हवा में पवनपुत्र हनुमान यान की रक्षा करें और चंद्रयान 3 को सफलता तक पहुंचाएं इसी कामना से आज हनुमान जी की स्तुति की गई। उधर जगह जगह लोगों ने चंद्रयान 3 की लैंडिंग का लाईव प्रसारण देखने और दिखाने की तैयारी भी की है। अपररोड हरिद्वार पर प्रकाशलोक रेस्तरां में लोगों को बड़े टीवी पर चंद्रयान 3 का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था की जा रही है।
2023-08-23