जैन परिवार ने किया गुघाल मंदिर में निर्मित सीताराम द्वार का लोकार्पण
ज्वालापुर। ज्वालापुर स्थित सुप्रसिद्ध गुघाल मंदिर में समाजसेवी स्वर्गीय देवेंद्र जैन की स्मृति में निर्मित भव्य सीताराम द्वार का लोकार्पण स्व.देवेंद्र जैन की धर्मपत्नी सुमन जैन के करकमलों द्वारा किया गया। द्वार का निर्माण जैन परिवार के मोहित जैन एवं रोहित जैन ने कराकर धडा पंचायत फिराहेड़ियान को समर्पित किया है। धड़ा पंचायत फिराहेड़ियान के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ ने जैन परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजसेवी स्वर्गीय देवेंद्र जैन बेहद धर्मपरायण व्यक्ति थे। जैन परिवार द्वारा उनकी स्मृति में कराए गए भव्य द्वार के निर्माण से मंदिर की सुंदरता और भव्यता में वृद्धि होगी। इस अवसर पर धडा पंचायत फिराहेड़ियान के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ, मंत्री सचिन कौशिक, कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक सहित रमाकांत मौलातिये, अवधेश भक्त, विपुल मिश्रोटे, सुधीश श्रोत्रिय, अरुण श्रोत्रिय, उमेश लुतिये, वासु मिश्रा, दिनेश प्रधान, मधुकांत श्रोत्रिय, निर्मल गोस्वामी, विजय प्रधान आदि मौजूद रहे।
2025-09-10


















