जेसीपी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडेय ने प्रेस वार्ता कर बोला खानपुर विधायक उमेश कुमार पर हमला
आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही भावना पांडेय ने हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर खानपुर विधायक उमेश कुमार पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला हैं। जेसीपी पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडेय ने अपने आरोपों में खानपुर विधायक उमेश कुमार को चरित्रहीन व ब्लैकमेल तक कह दिया हैं। उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड की बेटी हूं और मैं जो कुछ भी कहूंगी वह बेबाकी के साथ कहूँगी।
पिछले दिनों भावना पांडेय ने खानपुर विधायक उमेश कुमार की एक वीडियो एसएसपी प्रेमेंद्र डोभाल को सौंपी थी। बताया जा रहा है कि विडियो में उमेश कुमार एक महिला संग आपत्तिजनक स्थिति में देखे गए। हालांकि विडियो में जो शख्स है वह उमेश कुमार ही है या कोई और इसको लेकर जांच की मांग की गई है। वहीं उमेश कुमार की ओर से भी इसका खंडन किया गया और कहा गया कि यह उनकी लोकप्रियता से घबराकर विरोधियों की साजिश है। बहरहाल इस वीडियो को लेकर हरिद्वार ही नही अपितु पूरे प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है।
अब इसी को लेकर भावना पांडेय ने प्रेस वार्ता कर एक बार फिर से उमेश कुमार पर हमलावर होती दिखाई दी है। शनिवार को हरिद्वार प्रेस क्लब पहुंचकर मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि मैंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भाग लिया था, इसलिए में जो कहुंगी वो बेबाकी से कहूंगी। उन्होंने कहा कि उमेश के पास ब्यूरोक्रेट से लेकर उत्तराखंड के कई नेताओं की भी जन्म कुंडली है। इसलिए आज उमेश की वायरल विडियो पर सभी चुप्पी साधे बैठे हैं। उसमें एक ही वीडियो बाहर क्यों आई, जबकि किसी साजिश के तहत किसी एक ही वीडियो को जानबूझकर वायरल किया गया है, जबकि उसमें और भी बहुत सारी वीडियो हो सकती हैं। मैं सरकार से मांग करती हूं कि इसकी बड़े स्तर पर जांच की जाए ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके।