थाना श्यामपुर व कोतवाली नगर हरिद्वार की संयुक्त कार्यवाही ने धर-दबोचा 5000 रूपये का गैंगस्टर

थाना श्यामपुर व कोतवाली नगर हरिद्वार की संयुक्त कार्यवाही ने धर-दबोचा 5000 रूपये का गैंगस्टर ईनामी अपराधी,हरिद्वार पुलिस की नशा माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, देहरादून और बरेली की संपत्तियां होंगी जब्त

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सफल बनाने के क्रम में श्यामपुर पुलिस व कोतवाली नगर हरिद्वार की संयुक्त कार्यवाही के फलस्वरूप हुयी 5000 रूपये के ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी थाना श्यामपुर पर पंजीकृत मु0अ0 सं0 40/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के विवेचक प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिह राणा ,कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा अभियोग से सम्बन्धित गैंग लीडर/अभियुक्त शराफत अली पुत्र फईम अली निवासी कुंजाग्रान्ट विकासनगर की त्वरित गिरफ्तारी हेतु थाना श्यामपुर को नियमानुसार गिरफ्तारी अधिपत्र निर्गत किया गया जिस पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित ईनामी अभियुक्त शराफत अली को थाना श्यामपुर पुलिस व कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से जनपद देहरादून से गिरफ्तार किया गया।