100 किलोग्राम भैंस वशीय मांस के साथ ज्वालापुर पुलिस द्वारा 2अभियुक्तों को पशु कटान उपकरण के साथ मौके से धर दवोचा
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई मोहल्ला कस्सावान में नाले की पुलिया से कुछ ही आगे एक दुकान में शटर गिराकर दुकान में मौजूद व्यक्ति अवैध मांस काट रहे हैं जिन्होंने कुछ समय पहले भी एक जिंदा भैंस काटी है। उसके मांस को काटकर छोटे-छोटे पीस कर बेच रहे हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को अवगत कराकर मौके पर प्रभारी चौकी रेल उप निरीक्षक विकास रावत को मय फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचने हेतु बताया गया।
उप निरीक्षक विकास रावत मय फोर्स के कस्सावान मोहल्ला में पहुँचे और नाले की पुलिया से कुछ ही आगे दुकान में शटर बंद था जिस पर ताला नहीं लगा मूखबिर द्वारा इशारा कर बताया गया यही वह दुकान है जिसमें भैंस काटी जा रही है। पुलिस फोर्स दबे पांव बंद शटर के पास पहुंचे व शटर एकदम खोला तो अंदर एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से एक लकड़ी के टुकड़े के ऊपर रखकर मांस काट रहा था। दुसरा व्यक्ति छुरी से मांस की छटनी कर रहा था कटा हुआ मांस काफी मात्रा में बिखरा हुआ था। मौके से लगभग अवैध मांस करीब 100 किलो ग्राम मांस व काटने के उपकरण 1छुरी कुल्हाड़ी 1 छुरी लोहे की हथियारों पर धार देने वाली रेती लोहा तथा मांस काटने में इस्तेमाल किया गया एक लकड़ी का गुटखा मौके से बरामद किया गया। मौके पर पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर 1-मेहताब पुत्र अल्ताफ 2-मोईन पुत्र याकूब निवासीगण मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताया
प्रथम दृष्टिया मौके पर कटा हुआ मांस भैंस वंशीय प्रतीत होता है। फिर भी पशु चिकित्सक अधिकारी से निरीक्षण कराया जाना अति आवश्यक है। पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बरामद मांस में से 0 2 प्लास्टिक के डिब्बो में नमक डालकर मौके पर मांस का नमूना लिया गया। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ़ मुकदमा अपराध संख्या 758/2023 धारा 270.429.भा0द0वि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया। वही शेष बरामद मांस को चिकित्सा अधिकारी की मौजूदगी में नष्ट किया गया। अभि0गणों को बाद आवश्यक कार्रवाई कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।