हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि इस बार का कांवड़ मेला भव्य और दिव्य होगा। इसे पिछले साल से भी ज्यादा ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ साथ राज्य सरकार भी जुटी हुई है और शिव भक्तों का भव्य स्वागत होगा। हरिद्वार के ऋषिकुल ऑडिटोरियम में बीजेपी के व्यापारी सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी वर्गों का विकास हो रहा है… और व्यापारी वर्ग भी आज खुद को सम्मानित महसूसकर रहा है। यहां पहुंचने पर भाजपाइयों ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत करा। यहां भल्ला कॉलेज स्टेडियम स्थित हेलीपैड पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर उपचुनाव पर बोलते हुए कहा कि उपचुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है और पूरी दमखम के साथ भाजपा इन चुनाव में उतरेगी। हम आपको बता दें कि बागेश्वर विधानसभा से विधायक और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चंदन रामदास का निधन हो गया था। जिसके बाद यह सीट खाली हो गई थी। ऐसे में बागेश्वर विधानसभा चुनाव सभी राजनीतिक दलों की नजर है… जिसे लेकर पत्रकारों से बात करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पूरी तैयारियां होने का दावा किया।
2023-06-09