हरिद्वार दौरे पर पहुंचे केरला के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने केरला के माहौल को लेकर बयान दिया। सीनियर बीजेपी नेता विमल कुमार के घर उनसे मुलाकात करने पहुंचे राज्यपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केरला सो फ़ीसदी साक्षरता दर वाला राज्य है, वहां की जनता काफी सूझबूझ वाली है। राजनीति कारणों से केरला का माहौल खराब करने की कोशिश की जाती है। इसलिए केरला में राजनीतिक हिंसाएं तो होती है लेकिन सांप्रदायिक हिंसाएं नहीं होती। आपको बता दें कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान केरला सरकार के साथ टकराव के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं। राज्यपाल दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में शिरकत करने हरिद्वार पहुंचे थे।
2023-12-27