कोतवाली गंग नहर पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाश से हुई मुठभेड़,बदमाश हुआ घायल,
एसएसपी सहित आलाधिकारी मौके पर


आज रात्रि में कोतवाली गंग नहर पुलिस टीम द्वारा पनियाला कट पर वाहन तथा संदिग्ध लोगो की चेकिंग के दौरान एक सिल्वर रंग की बुलेट सवार को रोका गया तो उस बुलेट सवार द्वारा भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भगवानपुर हाईवे सालियर की तरफ भाग गया जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो उक्त बुलेट सवार पर जवाबी फायरिंग में मुठभेड़ के दौरान पैर पर गोली लगी जिसे घटना स्थल से तत्काल पुलिस द्वारा संयुक्त उप जिला चिकित्सालय रुड़की रवाना किया गया। अभियुक्त ओवैस थाना गंग नहर रुड़की का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर कई आपराधिक मुकदमे पंजीकृत है l



















