कोतवाली ज्वालापुर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्राअंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्राअंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध चलाया अभियान

आगामी चार धाम यात्रा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने के लिए कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्राअंतर्गत हरि लोग तिराहा से रानीपुर झाल तक सड़क के किनारे अतिक्रमण करने वाले और यातायात अवरुद्ध करने वालों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों में दुकानदारों एवं फड ठेली लगाने वालों के द्वारा अस्थाई अतिक्रमण के विरुध की गई

कार्यवाही मैं 35 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार धाम यात्रा के दौरान सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। सार्वजनिक मार्गों को अवरूद्ध करने वालों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा।


कोतवाली जवालापु पुलिस के इस अभियान में उप निरीक्षक विकास रावत,महिला अपर उप निरीक्षक पायल तोमर,कांस्टेबल महेंद्र तोमर,कांस्टेबल दिनेश कुमार,कांस्टेबल कृष्णा रावत शामिल रहे।