कोतवाली लक्सर
दिनांक-17.05.2024
नाबालिक को बहलाफुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी को लक्सर पुलिस ने धर दबोचा, अपर्हता को भी किया बरामद
दिनांक 16.05.2024 को वादी श्री मदनपाल पुत्र रतीराम निवासी ग्राम दरगाहपुर थाना लक्सर हरिद्वार द्वारा कोतवाली लक्सर में अपनी नाबालिग पुत्र को आश मौहम्मद उर्फ नसीर अन्सारी नाम के व्यक्ति द्वारा दिनांक 15.05.2024 को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में थाने पर तहरीर दी गयी जिस पर कोतवाली लक्सर पर मु0अ0सं0 447/2024 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर नाबालिक बच्ची देखते हुए तत्काल टीम गठित करते हुए खोजबीन शुरू की गई l
गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी/अपर्हता की बरामदगी हेतु सम्भावित स्थानों तलाश/छापेमारी कर दिनांक 16.05.2024 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपर्हता को बरामद किया गया, अभियुक्त/अपर्हता के सम्बन्ध में थाने पर आवश्यक कार्यवाही की गई l
गिरफ्तार अभियुक्त
1- आस मोहम्मद उर्फ आसु पुत्र सलीम निवासी नेहन्दपुर सुठारी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ।
पुलिस टीम
- उ0नि0 कमलकांत रतूड़ी- कोतवाली लक्सर
2-कानि0 इन्द्र सिह- कोतवाली लक्सर
3-कानि0 मदन सिंह-कोतवाली लक्सर
4-म0कानि0 रीतू शर्मा-कोतवाली लक्सर