हरिद्वार की सिद्ध पीठ का पीठाधीश्वर का लिव इन रिलेशन

हरिद्वार की सिद्ध पीठ का पीठाधीश्वर का लिव इन रिलेशन

मीडिया के सामने स्वीकार किया महिला से अपना लिव इन रिलेशन, कहा मेरी एक बेटी भी है

बड़ा सवाल – पत्नी से तलाक हुए बिना ही लिव इन में रहना किस आचरण के तहत आता है।

हरिद्वार स्थित चंडी देवी के पूर्व महंत रोहित गिरी ने शादीशुदा होते हुए अपने लिव इन रिलेशन का खुलासा किया है।

बुधवार को मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए चंडी देवी मंदिर के पूर्व महंत ने मीडिया के सामने यह बात स्वीकार की।

रोहित गिरी ने महिला से अभद्रता के आरोप में जेल जाने के पीछे के कारणों का खुलासा करने के लिए मीडिया के सामने आए।

अपने पीछे के सभी षडयंत्र के लिए अपनी पत्नी गीतांजलि को उन्होंने जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए।

रोहित गिरी के साथ महिलाओं के नाम को जोड़े जाने के सवाल के जवाब में रोहित गिरी ने एक महिला के साथ अपने लिव इन रिलेशन की बात स्वीकार की।

उन्होंने कहा कि जब उनकी पत्नी 2018 से अलग रह रही है तो उन्हें भी अपना साथी चुनने का अधिकार है।

जबकि महंत जी ने यह भी स्वीकार किया कि उनका अभी डाइवोर्स का मामला कोर्ट में चल रहा है।