17 सितंबर को नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आरम्भ हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत महा स्वच्छता अभियान रामधाम कालोनी में चलाया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्म दिवस की बधाई देते हुए पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि एक महीने तक चलने वाले महा स्वच्छता अभियान की शुरुआत आज मोदी जी के जन्म दिवस पर की गई और यह अभियान पूरे क्षेत्र में युद्ध स्तर पर चलेगा। सफाई के साथ ही कीटनाशक दवाई और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ ही फोगिंग का कार्य भी साथ साथ ही करवाया जा रहा है मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर क्षेत्र को प्रकाश से जगमग करने के लिए आज से ही स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य भी शुरू किया गया है जो निरन्तर जारी रहेगा। स्वच्छता महा अभियान की शुरुआत करते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि २०१४ में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते ही युगपुरुष प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं हाथ में झाड़ू उठाकर स्वच्छता का महा संदेश दिया था , इसका परिणाम ही रहा कि आज स्वच्छता के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। २०१४ से पूर्व सिर्फ अपने घरों की सफाई तक सीमित रहने वाले लोग भी आज पूरे देश की स्वच्छता के लिए खड़े हुए हैं। राजीव शर्मा ने कहा कि अपने नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान को पूरी तरह अंगिकार करने के लिए हम दृढ़ संकल्पित है और इसी के परिणाम स्वरूप हम स्वच्छता में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर महत्वपूर्ण पुरस्कार प्राप्त कर गौरवान्वित हुए हैं । उन्होंने कहा कि मोदी जी के जन्म दिवस पर शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चलाएं जाएंगे।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, सभासद गरिमा सिंह, हरेंद्र, अर्जुन चौहान, राजेन्द्र वाल्मीकि, दीपक चौहान, गौरव गुज़र, अंशुल शर्मा, देव विख्यात भाटी, राहुल, लक्ष्मण, बी डी शर्मा, बडोला , नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।