पोलिंग पार्टियां रवाना
जिला निर्वाचन आयोग ने मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में होने वाले मतदान की पुख्ता तैयारी कर ली है। आज रोशनाबाद मुख्यालय से मंगलौर के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने दावा किया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। मंगलौर में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पूरे मंगलौर क्षेत्र को 3 जोन, 14 सेक्टर और सुपर जोन में बांटा गया है। पहले से चिन्हित 45 संवेदनशील पोलिंग बूथों पर खास निगरानी रखी जाएगी। बता दे कि मंगलौर विधानसभा मतदान के लिए समय में परिवर्तन किया गया है। सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी और शाम तक 6 बजे तक मतदान होगा। तीन दिन बाद 13 जुलाई को मतगड़ना की जाएगी।