अवैध खनन की सूचना पर देररात तक चला खनन विभाग हरिद्वार का अभियान

अवैध खनन की सूचना पर देररात तक चला खनन विभाग हरिद्वार का अभियान,खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

देर रात भोगपुर क्षेत्र में कुछ लोग अवैध खनन कर रहे थे जिसकी सूचना प्राप्त होते ही जिला खान अधिकारी हरिद्वार द्वारा तत्काल अपनी टीम को एक्टिव कर स्वंय टीम के साथ रात को ही क्षेत्र की ओर रवाना हो गये। और भोगपुर, टाडा भागमल, कटारपुर, विशनपुर आदि क्षेत्रों में अवैध खनन के खिलक्फ अभियान चलाया गया। और टांडा भागमल की ओर से खनन सामाग्री से भरे कुछ ट्रैक्टर आते हुए दिखाई दिये। जैसे ही टीम की सूचना खनन माफियाओं को पता चली तो उनमे हड़कंप मच गया और खनन सामाग्री से भरे ट्रैक्टर भागते हुए दिखाई दिए,जिसमें से अधिकांश ट्रैक्टर खाली होकर भागते देखे गये जिससे खनन विभाग की टीम की क्षेत्र में भनक लगते ही अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। इसी बीच रात को भोगपुर की ओर 2 ट्रैक्टर उपखनिज आर0बी0एम0 से भरे आते देखे गये जिन्हें टीम द्वारा पकड़ कर स्टोन क्रेशर के सुपुर्द किया गया और स्टोन क्रेशर मुंशी को हिदायत दी गयी,की अग्रिम आदेशो तक कोई खुर्द-बुर्द न होने पाये। जिला खान अधिकारी का कहना है कि हमारी टीम लगातार कार्यवाही करती रहती है जिसमें रात को भी गस्त बढ़ाई जायेगी। स्थानीय प्रशासन को भी क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी से सघन अभियान चलाना चाहिए जिससे क्षेत्र में अवैध खनन पर रोकथाम की जा सके और अवैध खनन करने वाले लोगो पर कार्यवाही की जा सके।

Leave a Reply