विधायक अनुपमा रावत ने किये 1करोड़ 13 लाख 62 हजार रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यो के उद्धघाटन

हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने किये 1करोड़ 13 लाख 62 हजार रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यो के उद्धघाटन एवं शिलान्यास

आज हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने विधानसभा के ग्राम टिक्कमपुर,जसोधरपुर,भोवापुर, भोगपुर,धनपुरा,इक्कड़ कलां, इक्कड़ खुर्द,इब्राहिमपुर, गाडोवाली मे जनता की निधि विधायक निधि से स्वीकृत 1 करोड़ 13 लाख 62 हजार रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्य का उद्धघाटन एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर आबिद हसन, नूरहसन मुखिया, जातिराम, साधुराम चौहान , सतीश, आज़म प्रधान, इमरान मियाँ,देशराज, सेहरुबान,सचिन सैनी, लियाक़त, योगेंद्र, सलीम, शेषराज ल,तबरेज आलम आदि मौजूद रहे।