किसानों को मिल रहा योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ-नरेश बंसल

किसानों को मिल रहा योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ-नरेश बंसल
भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह का तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरू
हरिद्वार, 19 जून , भारतीय किसान यूनियन चौधरी चरण सिंह के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर किसान महाकुम्भ के पहले दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि यूनियर देश भर में किसान पंचायतों का आयोजन और संगठन को मजबूत करने का कार्य करेगी। भूपतवाला स्थित कबीर आश्रम में आयोजित चिंतन शिविर में किसानों के बीच पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के लिए जो योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उनसे किसानों का बहुत लाभ हो रहा है। नरेश बंसल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों की पार्टी है और हमेशा किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के साथ देश के भी नेता थे। उन्होंने किसानों की आवाज और उनकी समस्या को देश भर में उठाया। राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी सत्यवीर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता चौधरी राजन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, चौधरी मुन्नू सिंह तोमर, डा.सुरेन्द्र मोघा, प्रवीण पूनिया, प्रवीन गुप्ता, रामकिशन, मोनिका गोयल, रणधीर सिंह, केपी सिंह ठेनुआ, मुकेश कुमार सोलंकी, हरपाल सिंह, सोनू चौधरी, निधिराज सिंह, नीरज प्रधान, चौधरी रवेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। इस दौरान यूनियन की और से किसानों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी राज्यसभा सांसद नरेश बसंल को सौंपा गया।