ईमानदार हो तो ईडी के नोटिस का जवाब दो

आम आदमी पार्टी अब जेल में ईमानदार हो तो ईडी के नोटिस का जवाब दो,पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद हरिद्वार

आम आदमी पार्टी से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद अब ईडी का शिकंजा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी कसता नजर आ रहा है ईडी द्वारा आज अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था मगर अरविंद केजरीवाल ईडी के सवालों का जवाब देने बचते नजर आ रहे हैं और आज ईडी के सामने पेश नहीं हुए आम आदमी पार्टी इस मामले में बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि बीजेपी ईडी को कठपुतली के रूप में इस्तेमाल कर रही है तो वहीं बीजेपी घोटाला करने वाले नेताओं को जेल भेजने की बात कर रही है।

केंद्र सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरिया निशंक ने आम आदमी पार्टी पर करारा वार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अब रह कहा गई आम आदमी पार्टी अब कहीं दिखाई नहीं देती आम आदमी पार्टी अब जेल में दिखाई देती है जितने भी नेताओं ने देश को लूटने का कार्य किया है सब जेल में जायेगे अब ना बेमानी भ्रष्टाचार और ब्लैकमेलिंग की राजनीति होगी अब राजनीतिक स्वच्छ होगी रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि सीबीआई और ईडी के नोटिस का जवाब देना चाहिए ना कि उसे बचाना चाहिए ईडी ने नोटिस तभी दिया होगा जब कुछ गड़बड़ पायी गयी होगी। अगर कुछ गड़बड़ है तो फिर रो क्यों रहे हो अगर सही हो तो बोलो ईडी के नोटिस भेजो हम जवाब देगे इतना दम होना चाइए।