शिवालिक नगर द्वारा किये गये प्रमुख कार्यों को संकलित करने वाली पुस्तिका “नव विकास के 5 साल काम बेमिसाल”का विमोचन,सभी अतिथियों ने 5 साल के कार्यकाल में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों तथा जनसेवा की भी प्रशंसा की
शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा आयोजित तथा शांतिकुंज के मार्गदर्शन में सम्पन्न आत्मीयता संवर्धन दीप महायज्ञ, शिवालिक नगर द्वारा किये गये प्रमुख कार्यों को संकलित करने वाली पुस्तिका “नव विकास के 5 साल काम बेमिसाल” का विमोचन तथा रामलीला कलाकार समारोह एक भव्य एवं दिव्य वातावरण में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक,शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल एवं अन्य विशिष्ठ अतिथियों के गरिमापूर्ण सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोगों को सम्बोधित करते हुए डॉ चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि मनुष्य खाली हाथ आया है अंतोगत्वा उसे खाली हाथ ही जाना है, किन्तु भौतिक वादी दुनिया की कथित चकाचौंध में वह इस उद्देश्य को ही भूल जाता है जिसके लिए अनेकों अनेक योनियों में भटकने के बाद उसे यह अमूल्य मानव जीवन मिला है उन्होंने अपने सुन्दर व सारगर्भित उद्धबोधन से लोगों को प्रेरित किया कि वो मानव मात्र की सेवा , परोपकार , अध्यात्म व गायत्री साधना के माध्यम से विश्व कल्याण के कार्य में जुटकर अपना जीवन सार्थक करें। डॉ पण्ड्या ने 5 साल के कार्यकाल में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों तथा जनसेवा की भी प्रशंसा की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि यह दीप महायज्ञ अंधेरे में रोशनी की तरफ खुद को ले जाने की प्रेरणा देने वाला है। प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि 24 घंटे जनता की सेवा में उपलब्ध रहना तथा अधिक से अधिक कार्य कराने का प्रयास करना एक अच्छे जनसेवक की पहचान है। उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा इस कसौटी पर खरे उतरे हैं तथा यहां उपस्थित जनसमूह इस बात की गवाही दे रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री तथा हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि नगर पालिका गठन के बाद इस क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि सड़कें, पार्क, लाईट सभी क्षेत्रों में नगर पालिका ने उत्कृष्ट कार्य किया है। डॉ निशंक ने कहा कि विकास के कार्य भाजपा ने ही किये है तथा भाजपा ही करेंगी । उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा तथा सभासदों को अच्छा कार्य करने तथा जनसेवा करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहरी विकास ,वित्त व संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने कहा की राजनीतिक क्षेत्र में निरंतर कार्य करना बड़ा चुनौती पूर्ण है अनेकों कार्य करने के बाद भी यह सुनने को प्राय मिल जाता है कि मेरा यह कार्य नहीं हुआ l प्रेमचंद अग्रवाल जी ने कहा कि शहरी विकास मंत्री होने के नाते मैं कह सकता हूं कि नगर पालिका शिवालिक नगर ने सीमित संसाधनों के बावजूद अध्यक्ष राजीव शर्मा के जुझारू नेतृत्व में जोरदार कार्य किया है श्री अग्रवाल ने कहा शिवालिक नगर क्षेत्र में बने सुंदर पार्क , महाविभूतियों को समर्पित तिराहे – चौराहे जगह-जगह लगी हुई l लाइटे विकास की कहानी खुद बयान करती हैं श्री अग्रवाल ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में संपन्न अद्भुत दीप महायज्ञ व पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम के लिए टीम नगर पालिका की पीठ थपथपाई l कार्यक्रम संयोजक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा नए कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों वह हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त करते हुए कहां कि गत 5 वर्षों में सड़कों के निर्माण, पुल -पुलिया, पथ प्रकाश, हाई मास्क, सोलर लाइटे, चौराहा का सौंदर्य करण पार्कों का सौंदर्यकरण समेत जो भी अधिकतम संभव कार्य थे वह नगर पालिका द्वारा किए गए हैं स्वच्छता की श्रेणी में इस दौरान मिले तीन पुरस्कारों ने नगर पालिका बल्कि सभी क्षेत्रवासियों का मान बढ़ाया है दीप महायज्ञ के अलौकिक दिव्य प्रकाश व चेतना के लिए डा•चिन्मय पंण्डया जी व उनके सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया l
5100 दीपको के सामूहिक प्रज्वलन गायत्री मंत्रो की आहूतियो व आध्यात्मिक वातावरण ने सबका मन मोहा l इस अवसर पर सभी अतिथियो द्वारा ” नव विकास के 5 साल कार्य बेमिसाल” पुस्तिका का विमोचन भी किया गया l हाल ही मे संपन्न श्री रामलीलाओ मुख्यतः भेल सेक्टर 1, सेक्टर 3, सेक्टर 4, सेक्टर 5, व नवोदय नगर रामलीला के सभी कलाकारों को भी राजीव शर्मा व अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया l राज्य स्थापना दिवस नवोदय नगर के समारोह के कलाकारों को भी सम्मानित किया गया l कार्यक्रम को पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा नेता स्वामी यतीश्वरानंद जी, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा जी, पूर्व विधायक भा•ज•पा नेता संजय गुप्ता जी ,भा•ज•पा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल जी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन जी व लक्सर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग जी ने भी संबोधित किया l