जिपलाइन पर सरक रहीं 72 साल की दादी, स्माइल देख उनके फैन हुए लोग

खबर सुने

केरल की एक 72 वर्षीय दादी का एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे जिपलाइन पर सरक रही हैं। इस दौरान वह इतना खुद हैं कि उनकी स्माइल देखकर लोग खूब खुश हो गए। इतना ही नहीं जिपलाइन करने के दौरान दादी की हिम्मत भी खूब देखने को मिली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

दरअसल, यह घटना केरल के पलक्कड़ की है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने पोस्ट किया है। इसमें दिख रहा है कि केरल के एक पार्क में यह 72 वर्षीय महिला जिपलाइन पर झूल रही हैं। सफेद साड़ी पहने हुए यह महिला पहले प्लेटफॉर्म पर जिपलाइन के सहारे रस्सी पर सरकती हुई नजर आ रही हैं। इसके बाद वह जिपलाइन पर पहुंच जाती हैं।

हालांकि वीडियो में दिख रहा है कि जिपलाइन पर सरकते समय दादी ने सिक्योरिटी गियर नहीं पहन रखे थे लेकिन वह हेलमेट पहने जरूर नजर आईं। जिपलाइन से उतरने के बाद वह काफी खुश नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि जिपलाइन करती महिला का नाम परुम्मा है जो 72 साल की हैं और पार्क में आने पर उन्हें जिपलाइन करने की इच्छा हुई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.