ओमिक्रॉन:संक्रमण के बीच बदले सर्विलांस नियम,जानिए पॉजिटिवों के संपर्क में आए अब कितने लोगों की होगी कोविड RTPCR जांच

उत्तराखंड में ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफे को देखते हुए सरकार ने सर्विलांस के नियमों में बदलाव किया है। संक्रमितों की समय रहते पहचान के लिए एक कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य की गई है। सचिव स्वास्थ्य डॉ पंकज पांडेय की ओर से सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं जिला सर्विलांस अधिकारियों को इसके निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल राज्य में ओमीक्रोन वैरिएंट से संक्रमित चार मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि कई सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। दुनियां के कई देशों के बाद अब भारत में भी ओमीक्रोन मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ने लगी है। ऐसे में सरकार तीसरी लहर को लेकिर आशंकित है और इसी को देखते हुए सर्विलास बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद से ही सरकार संपर्क में आए लोगों की पहचान के लिए सर्विलांस पर जोर दे रही है। लेकिन अभी तक मरीजों में लक्षण दिखने पर ही मरीजों की कोरोना जांच कराई जा रही थी। लेकिन ओमीक्रोन की संक्रमण दर पिछले वैरिएंट से अधिक होने की वजह से इस बार सर्विलांस का दायरा बढ़ाया जा रहा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.