गोदाम ब्लास्ट पर एसएसपी के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई ब्लास्ट में 02 व्यक्ति हुए थे

गोदाम ब्लास्ट पर एसएसपी के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई,गोदाम से अवैध विस्फोटक पदार्थ बरामद,गोदाम स्वामी गिरफ्तार,
ब्लास्ट में 02 व्यक्ति हुए थे घायल

हरिद्वार जनपद थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम धनपुरा में सेटरिंग के गोदाम में ब्लास्ट होने से दो व्यक्ति घायल हो गये थे घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस,एफएसएल और बीडीएस (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड) की टीम घटनास्थल पर पहुँची थी। और पूरी जगह को सील कर मौके से सुबूत इकठ्ठा किये थे।


घटना की जानकारी देते हुए हरिद्वार जिले के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया थाना पथरी के धनपुरा क्षेत्र में 14 तारीख की सुबह शेटरिंग के गोदाम में एक ब्लास्ट की सूचना पुलिस को मिली थी यह गोदाम शौकीन पुत्र मुर्तजा का है जिसमें शटरिंग की सामग्री के साथ साथ पेंट और अन्य डिब्बे भी रखे थे यह ब्लास्ट थिनर के डब्बे में हुआ था तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा था उसके साथ में बीडीएस की टीम फॉरेंसिक टीम और हमारी पुलिस मौके पर पहुंची थी

जब हमारे द्वारा पूरे क्षेत्र को सर्च किया गया तो उसमें विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत जो बिना अनुमति के प्रतिबंधित पटाखो की फैक्ट्री का जो सामान था वे पुलिस को मिला था जिसमें गंधक पोटाश और सल्फर जैसे तत्व भी पाए गए थे पुलिस द्वारा पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जो पदार्थ है वह विस्फोटक पदार्थ है जो आबादी वाले क्षेत्र के गोदाम में रखा गया था जिस थिनर के डब्बे में ब्लास्ट हुआ था

जिसमें दो व्यक्ति भी घायल हो गए थे जिनको प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए गोदाम स्वामी की अरेस्टिंग की है जो विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में किया गया है अगर इसमें और लोग भी शामिल हुए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।