बीएचईएल में गुलदार की दस्तक से दहशत

बीएचईएल में गुलदार की दस्तक से दहशत
हरिद्वार, 19 अक्तूबर। वन्यजीवों का आबादी में आने का सिलसिला लगातार जारी है। बीती रात राजाजी टाइगर रिजर्व से भेल में पहुंचे गुलदार की दस्तक पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गयी। देर रात सेक्टर चार स्थित डिस्पेंसरी परिसर में विचरण करता गुलदार सीसीटीवी में कैद हुआ है। गुलदार को चहलकदमी करता देख डिस्पेंसरी में तैनात कर्मचारियों मे ंदहशत फैल गयी। पूर्व में भी भेल में दस्तक दे चुका गुलदार हमला कर कई लोगों को घायल भी कर चुका है। वरिष्ठ भेल कर्मचारी नेता राजबीर सिंह चौहान ने वन विभाग से गुलदार को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है। गौरतलब है कि जंगल से सटे शहर के कई इलाकांें हाथी व गुलदार आदि आने का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। भेल में इसके पूर्व भी कई बार गुलदार का चहलकदमी करते देखा जा चुका है। इसके अलावा जगजीतपुर व लकसर रोड़ पर आबाद हुई कालोनियों में रोजाना हाथियों के झंुड आने के वीडियो भी लगातार वायरल हो रहे हैं। वन्यजीवों के आबादी में आने से लोगों में दशहत बनी हुई है। वन विभाग ने जंगली जीवों को रोकने के लिए टीम तैनात करने जैसे कदम उठाए हैं। लेकिन वन विभाग के कदम नाकाफी साबित हो रहे हैं।