आपस में झगड़ा कर रहे 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार, 22 अक्तूबर। थाना कनखल पुलिस ने सड़क पर सरेआम झगड़ा और हुड़दंग कर रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात कुछ लोगों के आपस में झगड़ा करने की सूचना पर अपर उपनिरीक्षक सुल्तान तोमर, हेडकांस्टेबल रविन्द्र तोमर, कांस्टेबल अरविंद नौटियाल व जितेंद्र राणा मौके पर पहुंचे और झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। समझाने पर भी नहीं मानने पर पुलिस झगड़ रहे सभी लोगों राजू पुत्र ओमप्रकाश, विनोद पुत्र ओमप्रकाश निवासी हनुमानगढी, पूरण पुत्र सोमदत्त, सोहनलाल उर्फ सोनी पुत्र सोमदत्त निवासी देवनगर कालोनी कनखल, प्रथम शर्मा पुत्र संजीव शर्मा, संजीव शर्मा पुत्र भूपेन्दर मोहन शर्मा निवासी कुम्हार गढा कनखल को हिरासत में लेकर थाने ले आयी और शांतिभंग में चालान कर दिया।
2025-10-22



















