पुलिस ने दबोचा चरस तस्कर

पुलिस ने दबोचा चरस तस्कर
हरिद्वार, 14 अक्तूबर। थाना सिडकुल पुलिस ने मोटर साइकिल से चरस की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 133.80 ग्राम चरस बरामद की है। चरस की तस्करी में प्रयुक्त को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।
नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के एसएसपी के निर्देशों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए थाना सिडकुल पुलिस टीम ने केविन केयर कंपनी के पास चरस तस्करी कर रहे गोविंद पुत्र मांगेराम निवासी तेलीवाला थाना कलियर को दबोच लिया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई शैलेंद्र ममगई, हेडकांस्टेबल संजय सिंह, कांस्टेबल मनीष कुमार शामिल रहे।