थाना बुग्गावाला पुलिस ने एक आरोपी को चरस समेत गिरफ्तार किया है

चरस समेत आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार, 11 अप्रैल। थाना बुग्गावाला पुलिस ने एक आरोपी को चरस समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 102.64 ग्राम चरस और बाइक बरामद हुई है। नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी के निर्देश पर थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है। अभियान में जुटी थाना बुग्गावाला पुलिस टीम ने टान्डाहसनगढ टयूबैल के पास से आरोपी शेखर सैनी पुत्र राजेन्द्र सैनी निवासी बनवाला को चरस समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई लोकपाल परमार, कांस्टेबल विक्रम सिंह, कांस्टेबल दिलीप सिंह शामिल रहे।