अंग्रेजी शराब के ठेके में चोरी को अंजाम देने वाले अय्याश और भूरे खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार
चोरी की गयी रकम और देशी तमंचा बरामद
हरिद्वार, 18 फरवरी। जगजीतपुर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को थाना कनखल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से ठेके से चोरी की गयी रकम व दस्तावेज व 12 बोर का देशी तमंचा बरामद हुआ है। आरोपी यूपी के श्रीवस्ती जिले के रहने वाले हैं। एक आरोपी के खिलाफ मुंबई में भी चोरी का मुकद्मा दर्ज है। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी थी। 17 फरवरी को जगजीतपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के मालिक कनखल निवासी सचिन दिवाकर ने पुलिस को तहरीर देकर दुकान के पिछले गेट का ताला तोड़कर दुकान में बैग में रखे 37000 रूपए और दस्तावेज चोरी कर लिए जाने के संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए मुखबिर की सूचना पर खोखरा तिराहा जगजीतपुर के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे से अय्याश खान पुत्र जुमई खां व भूरे खान पुत्र गुलाब खान निवासी बनकटी थाना हरदथ नगर ग्रन्ट जिला श्रीवस्ती को गिरफ्तार कर चोरी की गयी रकम व दस्तावेज बरामद कर लिए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 17 फरवरी को श्रीवस्ती से हरिद्वार आए थे। रात के समय घूमते हुए जगजीतपुर ठेके पास पहुंचे। पैसों की कमी के चलते दोनोें ने ठेके में चोरी की योजना बनायी। रेकी करने के बाद ठेके पिछली तरफ ही सो गए। आधी रात को मौका पाकर दोनों ने पिछली तरफ बने दरवाजे का ताला तोडकर अन्दर काउन्टर में रखा पैसो से भरे बैग चोरी कर लिया। जगजीतपुर चौकी इंचार्ज एसआई चरण सिंह ने बताया कि आरोपी फिर किसी दूसरी दुकान में वारदात को अंजाम देकर रात में ट्रेन के जरिए श्रीवस्ती जाने की फिराक में थे। आरोपी अय्याश पूर्व में भी मुम्बई थाना शाहू नगर व थाना अम्बावली से चोरी के अपराध में जेल जा चुका है तथा अभी जमानत पर है। पुलिस टीम में एसआई चरण सिंह, एएसआई ललित अधिकारी, कांस्टेबल प्रलव सिंह, कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल उम्मेद शामिल रहे।
2025-02-18