शराब के अवैध धंधे में लिप्त 17 आरोपी दबोचे,कुल 395 पव्वे पिकनिक मार्का देशी शराब बरामद,माहौल बिगाड़ने वालों को एसएसपी हरिद्वार की नसीहत- अपराधी गलत काम छोड़ें वरना सुधारने के अन्य विकल्प भी हैं मौजूद
देवभूमि के पावन स्थल हरकी पैड़ी हिंदू आस्था का प्रमुख केन्द्र होने के साथ-साथ चारधाम के प्रवेश द्वार के रुप में भी पूरे भारतवर्ष एवं विदेशी श्रद्धालुओं के बीच अपनी विशेष पहचान रखता है। इस आलौकिक एवं पुण्य छवि को बनाए रखने के लिए हरिद्वार पुलिस निरंतर प्रयत्नशील रहती है।
इसी को लेकर किए जा रहे प्रयासों के बीच हरकी पैड़ी के आसपास के स्थानों पर अवैध रुप से शराब तस्करी एवं विक्रय के संबंध में मिल रही सूचनाओं पर कड़ी नाराजगी जताते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा नगर कोतवाल व सम्बन्धित चौकी प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए।
निर्देशों के अनुपालन में बीते रोज कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जिसमें अलग-अलग टीमें गठित कर विभिन्न संभावित स्थलों पर औचक तौर पर छापेमारी करते हुए पुलिस टीमों ने अवैध शराब के धंधे से जुड़े हुए 17 व्यक्तियों को दबोचा गया। पकड़ में आए शराब तस्कर/विक्रेताओं से कुल 395 पव्वे पिकनिक मार्का देशी शराब बरामद कर सभी के खिलाफ कोतवाली नगर हरिद्वार में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमें दर्ज किए गए।