ज्वालापुर में 12 घंटे ठप्प रही विद्युत आपूर्ति
बिजली नहीं आने से भड़कें व्यापारियों ने किया बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
बिजली नहीं रहने से करना पड़ा भारी समस्याओं का सामना-विपिन गुप्ता
हरिद्वार, 13 सितम्बर। बीती रात हुई भारी बरसात और बिजली की गड़गड़ाहट के बाद बंद हुई विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर उपनगरी ज्वालापुर के कटहरा बाजार के व्यापारियों ने आपूर्ति बहाल करने की मांग को लेकर विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि ट्रांसफार्मर फूंकने से बीती रात 3 बजे से ज्वालापुर के बाजारों में विद्युत आपूर्ति ठप्प है। अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं की गयी। बिजली नहीं रहने से गर्मी के मौसम में व्यापारियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। घंटों बिजली गुल रहने से इनवर्टर भी ठप्प हो गए। जिससे व्यापार भी प्रभवित रहा। व्यापारियों को जनरेटर चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा। महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि ऊर्जा निगम के अधिकारी, कर्मचारी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं देते हैं। भारी भरकम बिलों का भुगतान करने के बावजूद उपभोक्ताओं को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पाती है। उन्होंने कहा कि बीती रात विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से पेयजल आपूर्ति भी ठप्प हो गयी है। जिससे महिलाओं को घर का कामकाज करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी की बूंद बूंद के लिए लोग परेशान रहे। कटहरा बाजार व्यापार मंडल इकाई के अध्यक्ष हर्ष वर्मा ने कहा कि 12 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी अधिकारी कर्मचारी विद्युत आपूर्ति सुचारू करने में नाकाम रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन करने वालों में विपिन गुप्ता, विक्की तनेजा, हर्ष वर्मा, कमल अरोड़ा, गौरव गोयल, संदीप खन्ना, शाहिद, मोहित अग्रवाल, पंकज वर्मा, विनोद वर्मा, वीरेंद्र अरोड़ा, अनूप, गौरव अग्रवाल, प्रमोद कुमार, राहुल, मोहित मेहता, गौरव जयसिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल रहे।
2025-09-13



















