पंजाब विधानसभा चुनाव: कांग्रेस में फूट से मची भगदड़? बाजवा के भाई और सिद्धू के करीबी विधायक भाजपा में शामिल

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पंजाब कांग्रेस को झटका देते हुए उसके दो मौजूदा विधायक मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों में फतेह जंग बाजवा और बलविंदर सिंह लड्डी हैं। जहां बाजवा कादियान से मौजूदा विधायक हैं तो वहीं लड्डी श्री हरगोबिंदपुर से विधायक हैं। दोनों मंगलवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। इन दोनों नेताओं के चुनाव से ठीक पहले पार्टी छोड़ने से एक बार फिर पंजाब कांग्रेस की कलह खुलकर सामने आ गई।

फतेह जंग पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा के भाई हैं। वहीं लड्डी भी बाजवा खेमे से ताल्लुक रखते हैं। दोनों भाजपा के पंजाब चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। दिलचस्प बात यह है कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले हफ्ते हुई राजनीतिक रैलियों में इन दोनों विधायकों की उम्मीदवारी का जोरदार समर्थन किया था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.