लुधियाना के बाद दिल्ली, मुंबई में भी हमले की थी साजिश! जर्मनी में खालिस्तानी दहशतगर्द गिरफ्तार

लुधियाना की जिला अदालत में हुए बम धमाके के तार विदेशों में एक्टिव खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस से जुड़े हुए हैं। जर्मनी की पुलिस ने इस मामले में जसविंदर सिंह मुल्तानी नाम के एक शख्स को इस घटना में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मुल्तानी खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस का प्रमुख सदस्य रहा है। यही नहीं पूरे मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि वह लुधियाना के बाद दिल्ली और मुंबई में भी हमलों की साजिश रच रहा था। नई दिल्ली और जर्मनी के बॉन शहर में स्थित डिप्लोमैट्स ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से जर्मनी से इस मामले में ऐक्शन की मांग की गई थी।

सरकार के कूटनीतिक प्रयासों के बाद ही जर्मनी की पुलिस ने यह ऐक्शन लिया है। गिरफ्तार किए गए दहशतगर्द का कनेक्शन पाकिस्तान से भी रहा है। यही नहीं पंजाब में सीमा पार से आने वाले हथियारों के मामले में भी मुल्तानी का हाथ रहा है। 45 वर्षीय मुल्तानी सिख्स फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी सहयोगी रहा है। एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि वह लंबे समय से अलगाववादी गतिविधियों में एक्टिव रहा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.