मनमोहन सिंह इस्तीफा दे देते… चीन सीमा विवाद को लेकर राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि मनमोहन सिंह ऐसी स्थिति में इस्तीफा दे देते। राहुल गांधी यह बात कब कही जब वे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर जयपुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

राहुल गांधी ने कहा कि अगर मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री के कार्यकाल में चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया होता, तो वह इस्तीफा दे देते। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चीन ने पीएम मोदी के साथ भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया, जबकि मोदी अभी भी इस मुद्दे को लेकर बैठे हुए हैं।

वहीं, इंडिया टूडम में छपी रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की भी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि समूह नफरत फैला रहा है, जिसका मुकाबला हमें प्यार से करना है। आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आख्यानों का मुकाबला करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.