रमेश बिधूड़ी ने संसद और उसकी परम्पराओं का घोर अपमान किया है-हरीश रावत

 

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने सदन में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का कहना है कि रमेश बिधूड़ी ने संसद और उसकी परम्पराओं का घोर अपमान किया है.. वह बेहद निंदनीय है… ऐसे सांसद को संसद से ही नहीं उस पार्टी से भी निलंबित कर देना चाहिए और इस हेट स्पीच के लिए उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

हरीश रावत ने पीएम मोदी से भी अपील की है कि वे ऐसे सांसद पर कठोर कार्रवाई करे। हरीश रावत ने रविवार शाम हरिद्वार में पहाड़ी व्यंजनों को लेकर एक पार्टी दी। कार्यक्रम में हरीश रावत ने जनता से अपील की कि पहाड़ी व्यंजनों की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बन सके .. इसके लिए सभी को प्रयास करने चाहिए। हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार चुनावों से भागती हुई नजर आ रही है क्योंकि देश के 6 राज्यों में कांग्रेस सरकार आ रही है.. यही कारण है कि वन नेशन वन इलेक्शन की थ्योरी को आगे बढ़ाया जा रहा है। हरीश रावत ने केंद्र सरकार से महिला आरक्षण तत्काल लागू करने की अपील की है।