3 अगस्त की बैठक को लेकर डीएम और एसएसपी से मिले सैनी सभा के पदाधिकारी

3 अगस्त की बैठक को लेकर डीएम और एसएसपी से मिले सैनी सभा के पदाधिकारी
हरिद्वार, 30 जुलाई। सैनी सभा ने डीएम, एसएसपी से आगामी 3 अगस्त को सैनी आश्रम में बुलायी गयी समाज की बैठक को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग की है। बुधवार को सैनी सभा के पदाधिकारियों और सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल से मुलाकात कर बैठक के सन्दर्भ में वार्ता की और पत्र सौंपा। पत्र में सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि सैनी सभा रजि. हरिद्वार सैनी आश्रम ज्वालापुर का प्रवन्धन एवं देखरेख करती चली आ रही है। संस्था के नियमानुसार 18 जनवरी 2025 को संस्था के चुनाव कराए जाने थे। लेकिन जिम्मेदार पदाधिकारियों ने संस्था के चुनाव नही कराए और आश्रम के संचालन के लिए फर्जी तरीके प्रबंधन समिति का गठन कर लिया। समस्या के समाधान के लिए 3 अगस्त को समाज की बैठक आश्रम में बुलायी गयी है।
प्रतिनिधिमंडल में मनोज सैनी, सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष नवीन सैनी, सभा के निवर्तमान उपाध्यक्ष डा.राजेश सैनी, सभा की कार्यकारिणी के निवर्तमान सदस्य और पार्षद सुबोध सैनी, राकेश सैनी, शुभम, विराट सैनी, डा.संजीव सैनी, प्रधान सतेंद्र सैनी, अशोक कुमार आदि शामिल रहे।