हरिद्वार देहरादून के बीच उत्तरी हरिद्वार में लंबे समय से बन रहे फ्लाई ओवर का काम जल्द पूरा होने वाला है। करीब ढाई किलोमीटर लंबा फ्लाई ओवर तैयार हो जाने से हाईवे के ट्रैफिक के अलावा स्थानीय लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दिसंबर तक पुल को आम लोगों की आवाजाही के लिए शुरू करने का दावा किया। निशंक ने बताया की इस बार यात्रा सीजन में लोगों को उत्तरी हरिद्वार लगने वाले लंबे जाम से निजात मिल जायेगी।
2023-11-03