हरिद्वार
हरिद्वार में बारिश ने कहर मचा रखा है। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते यहाँ मनसा देवी की पहाड़ी से भारी मलबा सड़क पर आ गया है, जिससे मनसा देवी मंदिर जाने का रास्ता बंद हो गया है। यही नहीं हरिद्वार में कनखल, ज्वालापुर, चंद्राचार्य चौक के कई इलाके जलभराव की चपेट में है. सड़क तालाब बन चुकी है. बारिश के गंदे पानी में कांवड़िये अपनी यात्रा करने को मजबूर है। वही मनसा देवी मार्ग पर मलबे के साथ विशालकाय पेड़ भी धड़ाम से नीचे गिर गया वही एसबीएम पूरन सिंह राणा की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया और जेसीबी की मदद से पेड़ और मलबे को हटवाया।