प्रदेश में बढ़ते अपराधों बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना,सीबीआई जांच की मांग करते हुए सौंपा ज्ञापन रुड़की
उत्तराखंड में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज विपक्ष के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना दिया। और सभी घटनाओं की सीबीआई जांच की मांग की। इसके साथ ही रविवार को एसएसपी कार्यालय पर धरना देने की भी बात कही।
हाल ही में हरिद्वार जनपद रुड़की ब्लॉक के माधोपुर गांव स्थित तालाब में डूबने के कारण सोहलपुर निवासी वसीम उर्फ मोनू की 25 अगस्त को मौत हो गई थी। परिजनों ने वसीम की मौत का पुलिस कर्मियों पर तलाब में डुबाकर मारने का आरोप लगाया था। जबकिं पुलिस के अनुसार वह गौमांस की तस्करी कर रहा था और चेकिंग के दौरान रोकने पर गिरफ्तारी से बचने के लिए मोनू तालाब में कूद गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तहसील स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे और घटना की सीबीआई जांच की मांग की। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर कारवाई की जाए और सीबीआई जांच की जाए। शाहन्तरशाह निर्भया कांड हो या फिर अन्य घटना हो सब घटनाओं में भाजपा आरोपियों को बचाने का काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार इस प्रकार के निर्दोष लोगों को टारगेट कर रही है। पुलिस का दुरुपयोग कर अनैतिक कार्य करवा रही है। हरीश रावत ने कहा कि वह इस लड़ाई को रुड़की से देहरादून और दिल्ली तक भी लड़ेंगे।