आज से शारदीय नवरात्रों की शुरुआत हो गई है। नवरात्रों के नौ दिन मां भगवती के सभी स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रों के मौके पर धर्मनगरी हरिद्वार में माता के सभी मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा हुआ है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुट रही है। माता के मंदिरों में पहुंच रहे सभी भक्त मंदिरों में माता के दर्शन कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। नवरात्रों के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। हरिद्वार के चंडी देवी और मनसा देवी मंदिर समेत अधिष्ठात्री देवी कही जाने वाली माया देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जमा है। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंच रहे हैं।
2023-10-15